Maharashtra RTE Admission Lottery 2025: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी, जानें लिस्ट में आपके बच्चे का नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 'राइट टू एजुकेशन' (RTE) के तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों के दाखिले के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं.

students (img: Pxabay)

Maharashtra RTE Admission Lottery 2025: महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 'राइट टू एजुकेशन' (RTE) के तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों के दाखिले के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. लिस्ट में आपके बच्चे का नाम आया है या नहीं RTE की आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाकर अपने बच्चों के नाम देख सकते हैं. हालांकि अब तक जो जानकारी हैं. उसके अनुसार वेबसाइट पर बच्चे के नाम अपडेट नहीं किए गए हैं. जो शाम करीब 6 बजे के बाद अपडेट की जायेगी. ऐसी सूचना हैं.

 

आरटीई के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर दाखिला लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण परिषद (विद्या प्राधिकरण)  द्वारा लॉटरी पुणे ऑनलाइन रखी गई थी. जहां से लॉटरी जारी हुई. लॉटरी जारी होने के बाद बच्चे के पैरेंट्स को मोबाइल पर मैसेज या फिर फोन या फिर मेल कर दी जाएगी. यह भी पढ़े: Smriti Mandhana Admission for BCom: स्मृति मंधाना ने शुरू की नई पारी, कोल्हापुर के संजय घोडावत विश्वविद्यालय में बीकॉम के लिए ली एडमिशन, जानें इस खबर की क्या है सच्चाई?

3,05,161 छात्रों ने किया था आवेदन

इस साल 'राइट टू एजुकेशन' के तहत राज्यभर में कुल 8,863 स्कूलों में 1,09,111 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों के लिए कुल 3,05,161 छात्रों ने आवेदन किया है.

  लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

Share Now

\