RRB NTPC Level 1 Recruitment 2019: 1.30 लाख भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया टली, पढ़े पूरी डिटेल्स
भारतीय रेलवे (Photo Credit: PTI)

RRB NTPC Level 1 Recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने अपने 1 लाख 30 हजार भर्तियों के लिए शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) आवेदन प्रक्रिया अब 1 मार्च से शुरू होगी. इसके अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) में 50 पदों पर भी भर्ती निकली है. साथ ही नोर्थन रेलवे के 275 पदों पर भी भर्ती होगी. नोर्थन रेलवे के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) के नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी में कुल 30 हजार पद पर भर्ती होगी. जबकि लेवल -1 के अंतर्गत ग्रुप डी की 1 लाख वैकेंसी निकली हैं. इन भर्तियों में प्रमुखतः टिकट जूनियर क्लर्क सह टाइपिंस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस, टीटीई, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर जैसे पद प्रमुख हैं.

जनरल कैटेगरी में ऑनलाइन आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क और एससी (SSC), एसटी (ST), सिर्फ महिला पदों के लिए 250 रुपये शुल्क लगेंगे. जॉब के लिए योग्यता, उम्र, वेतन और भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आरआरबी और आरआरसी पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

आईआरसीटीसी में 50 पदों पर भर्ती के लिए एज्युकेशनल क्वालिफिकेशन बीएससी (BSC) और अनुभव 2-5 वर्ष का चाहिए और नौकरी करने का स्थान भोपाल, मुंबई, गांधीनगर, पणजी है. वाल्क इन इंटरव्यू 5 फरवरी 2019 से 15 मार्च 2019 तक होगी. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

नोर्थेर्न रेलवे में फैसिलिटेटर के 275 पदों पर भर्ती के लिए एज्युकेशनल क्वालिफिकेशन 10th और 12th है. इस पद के लिए 15-20 वर्ष का अनुभव चाहिए. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है.