RRB Group D Admit Card 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा केंद्र और तारीख की डिटेल्स जारी हुई, यहां करें चेक rrbald.gov.in
बता दें कि रेलवे ने आज करीब एक बजे जानकारी दी कि उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तारीख बारे में आरआरबी संबंधित वेबसाइट पर जानकारी पाने के लिए आज (09-09-2018) दोपहर 2 बजे से 14-12-2018 तक शाम 17:00 बजे तक की लॉगइन कर सकेंगे.
RRB Group D Admit card 2018, rrb group d exam date, rrb group d exam center: रेलवे ने ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा 2018 उम्मीदवारों को उनके परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र, सीबीटी परीक्षा की तारीख आदि के लिए लॉगइन लिंक जारी कर दिया है. 63000 पदों के करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.आरआरबी की संबंधित जोन की वेबसाइट पर जाकर कैंडीडेट्स Initmation of Exam City, Date & Shift लिंक पर लॉग इन करने के बाद आपने परीक्षा केंद्र आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि रेलवे ने आज करीब एक बजे जानकारी दी कि उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तारीख बारे में आरआरबी संबंधित वेबसाइट पर जानकारी पाने के लिए आज (09-09-2018) दोपहर 2 बजे से 14-12-2018 तक शाम 17:00 बजे तक की लॉगइन कर सकेंगे. यह भी पढ़े-RRB Group D Admit Card 2018: आज जारी होंगी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट, चेक करें rrbcdg.gov.in पर
ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र व तिथि-
स्टेप 1- चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने आरआरबी (जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- वहां दिए गए गए ''परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी'' या ''Login Link for Exam City and Date intimation'' ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स ( यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें. आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.