RSMSSB Result 2024: राजस्थान 12वीं लेवल CET के नतीजे जारी, वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर चेक करें अपना रिजल्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 2024 के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी या 12वीं लेवल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

Photo- rssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Result 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 2024 के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी या 12वीं लेवल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने SSO_ID का उपयोग करना होगा, जिसमें उन्हें अपनी प्राप्त अंक भी मिल सकेंगे.

आधिकारिक सूचना में बताया गया कि यह परिणाम उन उम्मीदवारों के अंक के आधार पर तैयार किया गया है, जिन्होंने परीक्षा दी थी.

ये भी पढें: JEE Main 2025 Result: जारी हुआ जेईई मेन का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड, देखें टॉपर्स लिस्ट

22 से 24 अक्टूबर तक चली थी परीक्षा

यह परीक्षा 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर 2024 तक तीन दिन चली थी और कुल छह शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी. परीक्षा 300 अंक की थी और उम्मीदवारों को इसे पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था. पहले दो दिन (22 और 23 अक्टूबर) में परीक्षा 100 अंकों की थी, जबकि 24 अक्टूबर को पहले शिफ्ट में 100 अंक की परीक्षा ली गई और दूसरे शिफ्ट में 300 अंक की परीक्षा आयोजित की गई.

बोर्ड ने पहले यह बताया था कि परीक्षा 300 अंकों की होगी, लेकिन परिणाम में इसका समायोजन किया गया है. इसके अलावा, अधिसूचना में परीक्षा में हटा दिए गए सवालों और अंक गणना के तरीके के बारे में भी जानकारी दी गई है.

रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\