India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने का मौका! इंडिया पोस्ट ने निकाली 21,413 पदों पर भर्ती, @indiapostgdsonline.gov.in पर करें आवेदन
Photo- @indiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए 21,413 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 3 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत 23 राज्यों में वैकेंसी निकली है. इनमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पद हैं, उसके बाद तमिलनाडु में अधिक भर्तियां होंगी.

इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी. चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

ये भी पढें: NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी में नौकरी पाने का मौका! सीनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैकेंसी, वेबसाइट ntpc.co.in पर करें आवेदन

GDS भर्ती के लिए जरूरी योग्यता

आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी और गणित विषय होना जरूरी है.

अन्य आवश्यकताएं: स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, बेसिक कंप्यूटर स्किल्स होने चाहिए.

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • 'Register' पर क्लिक करें और नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि भरें.
  • लॉग इन करें और अपनी शैक्षणिक, व्यक्तिगत और संपर्क जानकारी दर्ज करें.
  • फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • आवेदन का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें.