NEET UG Revised Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET UG-2024) का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in या exams.nta.ac.in पर जाकर अपना संशोधित परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को बस अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनांक बताना होगा. नीट यूजी का यह रिजल्ट 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें मूल परीक्षा में भौतिक विज्ञान के एक प्रश्न के लिए छात्रों को दिए गए प्रतिपूरक अंकों को वापस लेने का आदेश दिया गया था.
शुरुआत में, NTA ने उन छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए थे, जिन्होंने अपनी पुरानी कक्षा 12 NCERT विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में गलत संदर्भ के आधार पर भौतिकी के प्रश्न का उत्तर दिया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि केवल सटीक उत्तर को ही स्वीकार किया जाना चाहिए और अन्य प्रतिक्रियाओं को अंक नहीं मिलेंगे. नतीजतन, 44 उम्मीदवारों के अंक, जिन्होंने 720/720 का पूर्ण स्कोर हासिल किया था और अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की थी, उन्हें अपने शीर्ष स्थान से हाथ धोना पड़ा.
ये भी पढें: Interim ban on NEET UG Counseling: सुप्रीम कोर्ट का नीट यूजी काउंसलिंग पर अंतरिम रोक से इनकार
नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी
#BreakingNews: NEET-UG के संशोधित नतीजे जारी, NTA ने वेबसाइट पर अपलोड किए नतीजे...सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश#NEET #NTA #SC pic.twitter.com/O0oW6Igwgj
— News18 Chhattisgarh (@News18CG) July 25, 2024
NEET-UG 2024 संशोधित परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर NEET UG Revised Result के लिंक पर क्लिक करें
- अपना परिणाम देखने के लिए आवश्यक लॉगिन जानकारी दर्ज करें
- सबमिट करते ही आपका आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- रिजल्ट को देखने के बाद उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें
बता दें, प्रभावित छात्रों में से केवल 813 उम्मीदवार या 52% ही दोबारा परीक्षा में शामिल हुए. संशोधित परिणामों के कारण रैंक में महत्वपूर्ण फेरबदल हुआ है, खास तौर पर उन लोगों पर असर पड़ा है, जिन्हें शुरू में टॉपर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. इस साल 5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा में काफी संख्या में छात्र शामिल हुए, जिसमें 13,31,321 महिला उम्मीदवार, 9,96,393 पुरुष उम्मीदवार और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हुए. प्रारंभिक परिणामों ने ध्यान आकर्षित किया था, क्योंकि संशोधन से पहले 67 उम्मीदवारों को AIR 1 घोषित किया गया था.