NEET-UG 2024 के परिणाम को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं. इन छात्रों के लिए अब 23 जून 2024 को दोबारा परीक्षा होगी.
NTA ने एक हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया था, जिसने NEET-UG 2024 की परीक्षा में कुछ गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर NTA ने 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर सवाल उठाए और NTA को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया.
इस निर्देश के अनुसार NTA ने अब ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं और इन 1563 छात्रों के लिए 23 जून 2024 को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है. NTA जल्द ही इस संबंध में एक सार्वजनिक सूचना जारी करेगा और इन 1563 छात्रों को ईमेल के ज़रिए भी सूचित करेगा. NTA का यह कदम पारदर्शिता और न्याय के लिए उठाया गया है.
NEET-UG 2024: Issue of Compensatory/Grace Marks
Re-test of all 1563 candidates will be held on 23rd June 2024. pic.twitter.com/G7mxKYUZ69
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 13, 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2024 की नीट यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. एनटीए ने जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ को बताया कि 1,563 से अधिक उम्मीदवारों के परिणामों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की गई है, जिन्हें नीट-यूजी में शामिल होने के दौरान हुए समय के नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.
बता दें कि नटीए अब 23 जून को री-नीट एग्जाम आयोजित करेगा, जिसका रिजल्ट 30 जून को जारी होगा. नया रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए को फिर से मेरिट लिस्ट तैयार करनी होगी, जिसके आधार पर 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी.