NEET Result Date 2020: आज नहीं इस दिन जारी होगा एनईईटी परीक्षा का रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर पढ़ें पूरी डिटेल्स

NEET 2020 रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर घोषित होने की उम्मीद है. नवीनतम अपडेट के अनुसार परिणाम आज जारी नहीं किए जाएंगे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, एनटीए एनईईटी रिजल्ट, रैंक और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

NEET 2020 रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर घोषित होने की उम्मीद है. नवीनतम अपडेट के अनुसार परिणाम आज जारी नहीं किए जाएंगे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, एनटीए एनईईटी रिजल्ट, रैंक और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. NEET Result 2020 आज जारी होने वाले थे. लेकिन अब भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किए गए फैसले के बाद अब रिजल्ट 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. ये जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की. उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: NEET Exams 2020: सुप्रीम कोर्ट ने 14 अक्टूबर को उन छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जो COVID -19 संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं दे सके थे

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो छात्र 13 सितंबर को आयोजित NEET परीक्षा में कोरोनावायरस संक्रमित होने और कन्टेनमेंट ज़ोन में रहने के कारण परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे. उनके लिए

4 अक्टूबर को NEET परीक्षा आयोजित की गई है. उनके परिणाम भी 16 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ख़बरों के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश CBSE की ओर से भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध के आधार पर पारित किया.

Share Now

\