NEET PG 2025: शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 15 जून को होगी नीट पीजी की परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NEET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी. उम्मीदवार 7 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई को होगी और विस्तृत जानकारी NBEMS की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने NEET PG 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी.

जानकारी बुलेटिन वेबसाइट पर उपलब्ध

NEET PG 2025 की पात्रता, परीक्षा योजना और सिलेबस से जुड़ी जानकारी के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर सूचना बुलेटिन अपलोड कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से पहले इस बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई

उम्मीदवार 17 अप्रैल से 7 मई 2025 की रात 11:55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई 2025 को की जाएगी. यह परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.

NEET PG 2025: अहम तारीखें

इवेंट तारीख

कोई बदलाव नहीं हुआ है परीक्षा पैटर्न में

फिलहाल जारी अधिसूचना में परीक्षा के फॉर्मेट या पात्रता मानदंडों में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया गया है. एडमिट कार्ड की रिलीज डेट और शिफ्ट डिटेल्स आदि की जानकारी आगामी सप्ताहों में जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर NBEMS की वेबसाइट चेक करते रहें.

Share Now

\