मुंबई, 12 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप अब तक कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सावधानी को ध्यान में रखकर धीरे-धीरे सब खुलने लगा है. देश में कई सारी परीक्षाएं कोरोना के चलते रुकी हुई थी. जिनकी तारीख तय हुई है और वो अब आयोजित हो रही हैं. इसी कड़ी में नीट (NEET 2020) सहित मुंबई (Mumbai) में फाइनल ईयर (Final Year Exam) की परीक्षा भी आयोजित हो रही हैं. मुंबई में परीक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
बता दें कि सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि जो भी छात्र फाइनल ईयर की परीक्षा सहित अन्य में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. छात्रों को यात्रा के दौरान आईडी कार्ड या हॉल टिकट दिखाना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-NEET 2020, JEE Won't be Postponed: नीट और जेईई एग्जाम नहीं होंगी स्थगित, तय समय पर होगी परीक्षा, रिपोर्ट
ANI का ट्वीट-
Students appearing for final year exams & other competitive exams for advance studies, as approved by the Maharashtra govt, are permitted to travel by special suburban services over Mumbai suburban network by showing valid I-cards & hall tickets: PRO, Central Railway, CST Mumbai
— ANI (@ANI) September 12, 2020
वहीं इससे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर परीक्षा का शेड्यूल और एग्जाम फ़ॉर्मेट एक साथ जारी किया था. जिसके अनुसार परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होंगी. इस परीक्षा में छात्रों से बहुविकल्पीय आधार के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही परीक्षा 50 अंकों की होगी.