NEET 2019: चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण ओडिशा में नीट की परीक्षा टली

ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चक्रवात फानी (Cyclone Fani) के कारण ओडिशा (Odisha) में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET), 2019 टाल दी गयी है. राज्य में राहत और पुनर्वास कार्य के मद्देनजर ओडिशा प्रशासन की ओर से मिले अनुरोध के बाद यह फैसला किया गया. एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, ‘‘फानी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है. ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.’’

शुक्रवार को ओडिशा के तट पर पहुंचने वाले चक्रवाती तूफान फानी के कारण राज्य में काफी नुकसान हुआ. ओडिशा में तबाही मचाने के बाद यह तूफान पश्चिम बंगाल की ओर प्रवेश कर गया. यह भी पढ़ें- NEET Admit Card 2019: चक्रवात 'फानी' के कारण दोबारा जारी हुआ एडिमट कार्ड, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई की सुबह ओडिशा जाएंगे. उन्होंने कहा कि तूफान फैनी के मद्देनजर परिस्थिति स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करुंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फानी की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भी बात की है. प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराए जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

भाषा इनपुट

Share Now

\