नई दिल्ली: देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. देशभर से 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी 6 मई को हुए नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आधिकारिक नीट 2018 उत्तर कुंजी पिछले हफ्ते ही जारी कर दी थी. सीबीएसई ने मेडिकल और दंतचिकित्सा कॉलेजों में एडमिशन के लिए 136 शहरों में 2225 परीक्षा केंद्र बनाए थे.
सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक परिणाम जारी होने के बाद 12 जून से मेडिकल सीटों पर एडमिशनकी प्रकिया शुरू हो जाएगी. इसी दिन से छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी. वहीँ नीट की उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए हर सवाल पर एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा. सीबीएसई अगर विद्यार्थियों की चुनौती स्वीकार करता है तो भुगतान किया गया शुल्क वापस किया जाएगा.
ऐसे चेक करें नीट का परिणाम-
-NEET रिजल्ट सीबीएसई NEET की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जारी होगा
-इसके बाद स्टूडेंट्स NEET रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
इस रिजल्ट के आधार पर ही सीबीएसई अखिल भारतीय रैंक लिस्ट तैयार करती है जिससे मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है. इनमें वहीँ कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किए जाते है.
CBSE informs that NEET results would be declared today.
— Anil Swarup (@swarup58) June 4, 2018
नीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा नकल के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के कारण सीबीएससी ने इस साल सख्त नियम बनाए थे. परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीँ सीबीएससी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करनेवालें परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसलिए छात्रों को पेन से लेकर पानी तक केंद्र की ओर से उपलब्ध कराया गया था. ज्ञात हो कि सीबीएसई ने इन सभी नियमों की जानकारी एडमिट कार्ड के साथ जारी कर दी.