MSBSHSE 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड SSC Result में 95.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, दोपहर 1 बजे mahresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं स्कोर
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी एमएसबीएसएचएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं, लेकिन छात्र अपना स्कोर कार्ड दोपहर 1 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे. महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 95.30 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
MSBSHSE 10th Result 2020 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) यानी एमएसबीएसएचएसई (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन छात्र अपना स्कोर कार्ड दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे. महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 95.30 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. इस साल बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है, जबकि बोर्ड के नौ विभागीय मंडलों में कोंकण विभाग बाजी मारने में कामयाब रहा है. महाराष्ट्र बोर्ड ने केवल रिजल्ट के आंकड़े जारी किए हैं, लेकिन छात्र अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर दोपहर 1 बजे से देख सकेंगे.
कोंकण विभाग में 98.77 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं, जबकि औरंगाबाद का पासिंग पर्सेंट 93 फीसदी बताया जा रहा है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 23 मार्च से किया गया था, जिसमें 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: Maharashtra Board SSC Results 2020 Date and Time: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट
ऐसे चेंक करें रिजल्ट
1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2- होमपेज पर दिए गए Maharashtra SSC result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
3- अब अपना नाम, माता का नाम और सीट नंबर इत्यादि भरकर सबमिट करें.
4- सबमिट करने के बाद View Result ऑप्शन पर क्लिक करें.
5- अब आपका कक्षा 10वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
6- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट-
परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थी- 15,84,264
परीक्षा में पास हुए कुल छात्र- 15,75,103
कक्षा 10वीं का पासिंग पर्सेंट- 95.30%
परीक्षा में पास हुई लड़कियां- 97.91%
परीक्षा में पास हुए लड़के- 93.90%
जिले के अनुसार आंकड़े-
कोंकण- 98.77%
पुणे- 97.34%
नागपुर- 93.84%
अमरावती- 95.14%
लातूर- 93.09%
औरंगाबाद- 92% यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC Result 2020 Date and Time: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे होगा जारी, mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें अपने मार्क्स
गौरतलब है कि आज दोपहर 1 बजे से छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे, लेकिन इस दौरान मुमकिन है कि बोर्ड की वेबसाइट डाउन को हो जाए या फिर आपको रिजल्ट देखने में दिक्कत महसूस हो, ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप थोड़ी सी प्रतीक्षा करें और कुछ देर बाद फिर से ट्राई करें.