MP Board 12th Result 2020 Date and Time: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, mpbse.nic.in ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

MP Board 12th Result 2020 Date and Time: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही 12वीं बोर्ड (12th Board) के नतीजे घोषित कर सकती है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद इस साल रिजल्ट आनें में देरी हो रही है. वैसे हाल ही में एमपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (Result) किया था जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है. सामनें आई नई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं का रिजल्ट अगस्त महीने में जारी कर सकती है. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर प्रदर्शित किया जाएगा.

बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी के कारण 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. वहीं 12वीं की कुछ परीक्षाएं स्थगित भी हो गई थी, बाद में उन्हें 9 से 16 जून के बीच फिर से आयोजित किया गया. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन किया गया और छात्रों को सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने दिया गया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan board 10th result 2020: जल्द जारी होने वाला है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

12वीं के छात्र MP Board 12th Result 2020 ऐसे करें चेक:-

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद आप कक्षा 12th Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर, सीट नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां सबमिट करें
  • अब आपका एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट जरुर लें

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को शिकायत होती है कि वेबसाइट जाम हो जाता है या धीमा हो जाता है, तो अब 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net. या FastResult App पर भी जारी किए जाएंगे. इस साल मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड के परीक्षा के लिए 8.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे, जबकि 12वीं की एग्जाम इस बार 3,682 से अधिक परीक्षा कंद्रों में आयोजित की गई थी.