MP Board Class 12 Admit card 2020: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास की बची एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी किया है. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर बोर्ड ने एडमिट कार्ड को अपलोड किया हुआ है. कोरोना (Coronavirus) के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड ने छात्रों को अपने गृह जिले या जहां वे रह रहे हैं, वहीं से एग्जाम देने का ऑप्शन दिया हुआ है. जिसके चलते दो हजार से अधिक छात्रों ने अपने परीक्षा सेंटर में बदलाव किया हुआ है.
एमपी बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education ) ने 12वीं क्लास की परीक्षा 2020 के बचे हुए पेपर के लिए एडमिट कार्ड किये हैं. राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो रही हैं. 16 जून 2020 तक एग्जाम का संचालन किया जाने वाला है. स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर एडमिट कार्ड जारी करने की पुष्टि की है. यह भी पढ़ें-MP Board 10th-12th Exam Time Table 2020: मार्च से शुरू होंगी मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, देखें एग्जाम टाइम टेबल
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड 2020 कैसे करेंडाउनलोड-
- सबसे पहले आप MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद आप कक्षा 12 वीं के ताजा एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें.
- फिर आप अपना रोल नंबर, सीट नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां भरें.
- आपका एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई पड़ रहा होगा.
- फिर आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.
कोरोना के चलते 12वीं का एग्जाम देने जा रहे सूबे के स्टूडेंट्स को 1 घंटे पहले ही सेंटर में पहुंचने के लिए कहा गया है. पहले सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी को दूर बैठाया जाएगा.