मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2020 में शुरु होंगी. मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. मध्य प्रदेश की साल 2020 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) परीक्षा 3 मार्च से शुरु होगी और 27 मार्च 2020 तक चलेगी. वहीं 12वीं कक्षा यानी इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होगी और 31 मार्च 2020 तक चलेंगी. ये परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे के बीच आयोजित होंगी.
हाई स्कूल एंड हायर सेकंडरी के नियमित एवं स्वाध्यायी के परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. परीक्षा के टाइम टेबल को परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 19 लाख छात्र-छात्राओं के शामिल होने का अनुमान है.
देखें- मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं टाइम टेबल
पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 72.37 फीसदी छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए थे, जबकि 61.32 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी. साल 2019 की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 63.69 फीसदी लड़कियां और 59.15 फीसदी लड़के पास हुए थे. यह भी पढ़ें: CAT 2019 Answer Key: कैट परीक्षा की आंसर-की जारी, जनवरी के दूसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट, iimcat.ac.in पर ऐसे करें चेक
बता दें कि साल 2019 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने 60 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 1,52,445 छात्रों को सेकेंड डिवीजन में रखा गया और 14,464 छात्रों को तीसरे डिवीजन में रखा गया. ह्यूमैनिटीज में 70.50 फीसदी, साइंस में 72.64 और कॉमर्स में 77.05 फीसदी छात्र पास हुए थे.