Maharashtra SSC Result 2019 Declared: कक्षा दसवीं महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट घोषित, mahresult.nic.in पर ऐसे करें चेक
कक्षा दसवीं परीक्षा के रिजल्ट आज महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज घोषणा कर दी है. छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. फाइनली आज उनका इंतजार खत्म हो चुका है....
कक्षा दसवीं परीक्षा के रिजल्ट की महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने आज घोषणा कर दी है. छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. फाइनली आज उनका इंतजार खत्म हो चुका है. उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल मार्च में MSBSHSE 10th की परीक्षा आयोजित की गई थी. 17 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. 4 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. इस साल Maharashtra HSC Result 2019 की घोषणा 28 मई को की गई थी. पिछले साल 2018 में Maharashtra SSC Result 8 जून को घोषित किया गया था.
दसवीं कक्षा के परिणाम का प्रतिशत:
कोंकण - 88%
मुंबई- 77.04%
पुणे- 82%
औरंगाबाद- 75.20%
नागपुर- 37.87%
कोल्हापुर- 86.58%
नासिक- 77.58%
लातूर- 72%
अमरावती- 71.98%
इन वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक:
रिजल्ट की वजह से ऑफिशियल वेसाईट के क्रैश होने और हैंग होने की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं, इसलिए उम्मीदवार mahresults.nic.in, indiaresults.com, examresults.net, maharashtraeducation.com, knowyourresult.com पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें चेक:
आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाएं.
महाराष्ट्र बोर्ड 10 वीं परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
MSBSHSE परिणाम के लिए स्क्रीन पर लिंक खुलेगा.
अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
परिणाम देखें पर क्लिक करें.
परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें.
एसएमएस के जरिए करें चेक:
स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उन्हें बस अपने मोबाइल फोन से एक एसएमएस करना होगा. MHSSC लिखें स्पेस के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर सेंड कर दें. कुछ ही सेकंड में रिजल्ट आ जाएगा.
पिछले साल 16,28,613 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. उनमें से 14,56,203 छात्र पास हुए थे. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 28 मई 2019 को घोषित किया था.