मुंबई से सटे मीरा रोड के अक्षत जाधव ने बोर्ड परीक्षा में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 10वीं के हर विषय में हासिल किए 35 मार्क्स
महाराष्ट्र में शनिवार को घोषित किए गए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा में 77.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई.
Maharashtra SSC Result 2019: महाराष्ट्र में शनिवार को घोषित किए गए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा में 77.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई. लेकिन इन सब के बीच मुंबई से सटे मीरा रोड (Mira Road) में रहने वाले 16 साल के अक्षत जाधव (Akshit Jadhav) ने हर विषय में पासिंग मार्क यानि ठीक 35 मार्क पाकर सबको चकित कर दिया है. हालांकि अक्षत को परीक्षा में उम्मीद से कम अंक प्राप्त हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके नतीजों ने एक नया रकॉर्ड कायम कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में अक्षत ने हर विषय में 35 अंक प्राप्त किए हैं. अक्षत के पिता ने बताया कि उसने बोर्ड परीक्षा में 55 प्रतिशत अंकों की उम्मीद की थी लेकिन हम खुश हैं कि वह पास हो गया है. बताया जा रहा है कि अक्षत फुटबॉल खेलने में विशेष रूचि रखता है और इसी में करियर बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रहा है.
अक्षत ने नौवीं कक्षा में फेल होने के बाद स्कूल छोड़ दिया और दसवीं में प्राइवेट उम्मीदवार के तौर पर परीक्षा दी थी. उसका पूरा परिवार अपने होनहार बच्चे के नतीजे से बेहद खुश हैं. इसलिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने के बाद अक्षत ने परिजनों और दोस्तों के साथ परीक्षा में सफल होने का जश्न मनाया.
गौरतलब हो कि कल घोषित किए गए दसवीं बोर्ड के नतीजों में लड़कियों का सफलता का प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 10.64 प्रतिशत अधिक रहा. इसमें 82.82 लड़कियों ने सफलता हासिल की जबकि 72.18 लड़कों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की. हालांकि, बयान में बताया गया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल विद्याथिर्यों के सफलता का प्रतिशत 12.31 कम रहा. राज्यभर से कुल 16,18,602 विद्यार्थी मार्च में हुई एसएससी की परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से 12,47,903 यानि 77.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे.