Maharashtra SSC, HSC Board Exam Results 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट mahahsscboard.in पर 14 या 15 जुलाई को हो सकते हैं जारी, 10वीं के रिजल्ट महीने के अंत में होंगे घोषित

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) HSC की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार की घड़ी खत्म हुई. बोर्ड द्वारा इनके परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए जा सके हैं

रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

Maharashtra HSC Results 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) HSC की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार की घड़ी खत्म हुई. बोर्ड द्वारा इनके परीक्षा के परिणाम 14 जुलाई या फिर 15 जुलाई को घोषित किए जा सके हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र परिणाम जारी होने के बाद वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं कहा जा रहा है कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद महीने के अंत में 10वीं बोर्ड की भी परीक्षा के परिणाम जारी हो सकते हैं.

इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. जिनके परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुआ था. लेकिन कुछ पेपर हुए हे थे कि देश में कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन के चलते उनके परीक्षा को रद्द कर दिया गया  है. क्योंकि राज्य सरकार ने कहा कि ऐसे माहौल में परीक्षा आयोजित करना असंभव था. यह भी पढ़े: ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: सीआईएससीई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे होंगे घोषित, cisce.org पर ऐसे देखें नतीजे

ऐसे करें परिणाम चेक:

  1.  छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. होमपेज  ओपन होने के बाद MSBSHE HSC रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
  4. जिसके बाद आपके सामने  कंप्यूटर पर  रिजल्ट होगा.
  5. रिजल्ट  ओपन होने के बाद आप उसका एक प्रिंट आउट ले सकते हैं.बोर्ड द्वारा कल रिलल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को अभी उनके मार्कसीट नहीं मिल पाएंगे. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते देश में घोषित लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में छात्र कॉलेज खुलने के बाद रिजल्ट की कॉपी कॉलेज जाकर ले सकते हैं.

 

Share Now

\