महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत तक की कटौती की

महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (MSCERT) ने कक्षा 1 से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी करने के प्रस्ताव को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंजूर कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से छात्रों की पढ़ाई में हुए नुकसान के चलते महाराष्‍ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने बड़ा कदम उठाया है. महाराष्‍ट्र सरकार ने भी कक्षा 1 से 12वीं तक के महाराष्‍ट्र बोर्ड के पाठ्यक्रम को 25 फीसदी तक घटाने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (MSCERT) ने कक्षा 1 से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी करने के प्रस्ताव को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंजूर कर दिया गया है. इसकी पुष्टि राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की.

वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण ऐसा कदम उठाया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम को कम करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सरकार द्वारा अनुमति मिल गई है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द कर सकती है घोषित, mahresult.nic.in पर करें चेक.

वर्षा गायकवाड़ का ट्वीट

बता दें कि महाराष्‍ट्र सरकार से पहले सीबीएसई बोर्ड (CBSE) और सीआईएससीई भी अपने कोर्स में कटौती कर चुके हैं. इससे पहले, हरियाणा सरकार ने 9 वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम में भी कमी की थी. "छात्रों पर मानसिक दबाव को कम करने के लिए, राज्य सरकार ने संबद्ध स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम को कम करने का निर्णय लिया है.

Share Now

\