Maharashtra Board SSC Results 2020: इस हफ्ते जारी हो सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, mahresult.nic.in पर विद्यार्थी ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

MSBSHSE Maharashtra SSC 10th Results 2020: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) कक्षा 10 (Class 10) की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं के नतीजे (Maharashtra SSC 10th Results) इस हफ्ते जारी हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) यानी एमएसबीएसएचएसई (MSBSHSE) द्वारा इस हफ्ते कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा की जा सकती है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र इन वेबसाइटों पर विजिट करके अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री (Maharashtra Education Minister) वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट 2020 को MSBSHSE द्वारा जुलाई महीने के आखिर में जारी किया जाएगा. परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- होमपेज पर दिए गए Maharashtra SSC result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अपना नाम, माता का नाम और सीट नंबर इत्यादि भरकर सबमिट करें.

स्टेप 4- सबमिट करने के बाद View Result ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5- आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें. यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC Class 10 Result 2020 Date and Time: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द कर सकती है घोषित, mahresult.nic.in पर करें चेक

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक फॉर्मेट में मैसेज करना होगा. MH<exam name> <Seat No.> टाइप करके, उसे 57766 पर भेज सकते हैं. आपका परिणाम कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा. गौरतलब है कि इस साल महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. परीक्षा का आयोजन 3 से 23 मार्च तक किया गया था.