Maharashtra SSC, HSC Board Exams 2021 Dates Postponed: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न हालात को देखते हुए राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई है. अब दसवीं की बोर्ड परीक्षा इसी साल जून महीने में और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा मई महीने में होंगी. दोनों कक्षाओं की एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी. कोविड-19 के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराना चाहते हैं छात्र
राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा "वर्तमान परिस्थितियाँ परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल नहीं हैं. स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. हम CBSE, ICSE, IB, कैम्ब्रिज बोर्ड (Cambridge Board) को भी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे."
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की एचएससी (12वीं कक्षा) और एसएससी (10वीं कक्षा) की होने वाली लिखित परीक्षाओं को ऑफलाइन तरीके से आयोजित करने का फैसला लिया गया था. हालांकि छात्रों को इसके लिए शारीरिक रूप से परीक्षा केंद्रों में उपस्थित रहना अनिवार्य था. सभी छात्रों के स्कूल उनके परीक्षा केंद्र को ही बनाया जाने वाला था.
📢 Imp Announcement: Given the current #COVID-19 situation in Maharashtra, we’ve postponed state board exams for class 10th & 12th. The present circumstances are not conducive for holding exams. Your health is our priority. #PariskhaPeCharcha #HSC #SSC #exams (1/5) pic.twitter.com/cjeRZAT7ux
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 12, 2021
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने फरवरी महीने में घोषणा की थी कि उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
We'll also be writing to the CBSE, ICSE, IB, Cambridge boards, requesting them to reconsider their exams dates. (5/5)
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 12, 2021
आम तौर पर महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फरवरी में एचएससी और उसके मार्च में एसएससी की परीक्षा आयोजित करता है. लेकिन इस साल कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण स्कूल सालभर से बंद हैं और स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस के जरिये पढ़ाई कर रहे हैं.