Karnataka 2nd PUC Results 2020 Declared: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, karresults.nic.in पर ऐसे चेक करें स्कोर

कर्नाटक 12वीं यानी सेकेंड पीयूसी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 12वीं के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. कर्नाटक सेकंड प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम में शामिल विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Karnataka 12th Result 2020 Declared: कर्नाटक बोर्ड 12वीं (Karnataka 12th Result) यानी सेकेंड पीयूसी (2nd PUC Result) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कर्नाटक बोर्ड (Karnataka Board) सेकेंड पीयूसी यानी 12वीं के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी किया गया है, जिसके बाद कर्नाटक सेकंड प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम में शामिल विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड (Score Card) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सुविद्या पोर्टल result.bspucpa.com पर भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कर्नाटक बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज (14 जुलाई 2020) की सुबह 11.30 बजे के बाद जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक सेकेंड पीयूसी और एसएसएलसी के नतीजे जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त के पहले हफ्ते में जारी करने का ऐलान किया गया था.

साल 2020 में कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा में करीब 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और 23 मार्च को खत्म होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन लागू किए जाने की वजह से परीक्षाओं को बीच में स्थगित करना पड़ा था. लॉकडाउन की वजह से स्थिगत किए गए अंग्रेजी के पेपर के लिए 18 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज पर Karnataka 2nd PUC result लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब नए पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तारीख और नाम इत्यादि विवरण दर्ज करें.

स्टेप 4- जरूरी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5- अब आपको अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें. यह भी पढ़ें: CBSE 12th result 2020: पूर्वी दिल्ली की 2 छात्राओं ने हासिल किए 99 और 98 प्रतिशत से अधिक अंक

बता दें कि कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी का रिजल्ट 4 मई को जारी किया जा चुका है और आज सेकेंड पीयूसी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कर्नाटक एसएसएलसी के परिणाम 20 जुलाई के आसपास जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि साल 2019 में कर्नाटक सेकेंड पीयूसी का रिजल्ट 61.73 फीसदी था, साइंस के छात्रों का पासिंग पर्सेंट 66.58 फीसदी था, जबकि कॉमर्स का 66.39 फीसदी और आर्ट्स का 50.53 फीसदी पासिंग पर्सेंट दर्ज किया गया था.

Share Now

\