JEE Main Result 2021: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन बीते माह 23 से 26 फरवरी के बीच पूरे देश में आयोजित किया गया था.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 8 मार्च: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन बीते माह 23 से 26 फरवरी के बीच पूरे देश में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए इस बार कुल 6,61,776 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इससे संबंधित ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि कुछ देर में जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जेईई (Main) फरवरी 2021 सत्र के रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कुछ ही घंटों में जारी किए जाएंगे. छात्र लगातार जुड़े रहें.'

यह भी पढ़ें- SSC MTS Final Result 2019 Declared: एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in. पर घोषित, ऐसे करें चेक

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

बता दें कि रिजल्ट घोषित होने से पहले एनटीए की ओर से 1 मार्च 2021 को जेईई मेन का प्रोविजनल आंसर की भी जारी किया गया था. जेईई मेन 2021 में कोरोना महामारी के बावजूद कुल 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

Share Now

\