JEE Main Result 2020: जेईई मेन 2020 का रिजल्ट जारी, 9 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे चेक करें परिणाम

यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में कराई गई थी. इस बार आठ राज्यों के 9 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं. दिल्ली, गुजरात और हरियाणा से एक- एक स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

JEE Main 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन 2020 रिजल्ट ( JEE Main 2020 Result) जारी कर दिया. जिन छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये रिजल्ट 31 जनवरी को प्रस्तावित था. एनटीए ने इस बार घोषित तारीख से पहले ही जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया. यह परीक्षा सात से नौ जनवरी के बीच तीन पालियों में कराई गई थी. इस बार आठ राज्यों के 9 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं. दिल्ली, गुजरात और हरियाणा से एक- एक स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया.

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में दिल्ली के निशांत अग्रवाल, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी, आंध्र प्रदेश के जीतेंद्र और तथवर्ती विष्णु श्री साइ शंकर, और तेलंगाना के रोंगला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी शामिल हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

इस बार 8.69 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 6.04 लाख पुरुष, 2.64 लाख महिलाएं और तीन ट्रांसजेंडर प्रतिभागी थे. जेईई मेन जनवरी 2020 में देश के 41 छात्रों ने टॉप किया है. जेईई मेन रिजल्ट में 9 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया.

जनवरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी. जेईई मेन अप्रैल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च तक होगा. ये परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होगी.

Share Now

\