JAC 10th Result 2020 Declared: झारखंड बोर्ड मैट्रिक के नतीजे हुए घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर चेक करें रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने आज जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट जारी कर दिए है. इसकी जानकारी जेएसी के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर प्लेटफार्म द्वारा की. झारखंड मैट्रिक की परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1 बजे घोषित किए गए. झारखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं को इस बार बड़ी राहत मिलने वाली है.

प्रतीकातमक तस्वीर (File Photo)

Jharkhand JAC 10th Result 2020 Released: झारखंड एकेडमिक काउंसिल  रांची (Jharkhand Academic Council Ranchi) ने आज जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2020 (Jac Matric Result 2020) के रिजल्ट (Result) जारी कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं. झारखंड मैट्रिक की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दरअसल, परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1 बजे घोषित किए जाने थे, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट डाउन होने के कारण नतीजे घोषित होने में थोड़ी देरी हो गई. अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के सभी छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जेएसी मैट्रिक के छात्रों को कई महीनों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण नतीजे आने में देरी हो गई.

बता दें कि 20 मार्च से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के कारण समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो पाया. जिसके बाद मूल्यांकन कार्य जून में शुरू किया गया. इस साल राज्य में कुल 3.8 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं का एग्जाम दिया था, जबकि पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं में करीब 4.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें

ऐसे कर सकते चेक:

स्टेप 1: जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी jac.nic.in jacresults.com पर जाएं.

स्टेप 2: झारखंड 10वीं रिजल्ट 2020 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइट पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका जेएसी मैट्रिक रिजल्ट अब आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5: भविष्य के लिए वेबसाइट से सॉफ्टकॉपी स्कोरकार्ड डाउनलोड जरुर करें.

झारखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं को इस बार बड़ी राहत मिलने वाली है. बोर्ड द्वारा इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो इंटर साइंस, कॉमर्स का रिजल्ट 15 जुलाई और आर्ट्स का रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है.

Share Now

\