आईबीपीएस SO VII 2017 का रिजल्ट हुआ जारी, देखने के लिए यहां करें क्लिक
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

आईबीपीएस (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स VII के अनंतिम परिणाम के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस जारी कर दिया है. बता दें कि मुख्य और साक्षात्कार विशेषज्ञ अधिकारियों के संयुक्त परिणाम आज आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया गया है. आईबीपीएस ने आईबीपीएस SO मुख्य और साक्षात्कारों www.ibps.in पर विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (CRP) के लिए संयुक्त परिणाम जारी किए हैं.

बता दें की, विशेषज्ञ अधिकारी के कैडर पदों में कर्मियों के चयन के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (CRP) के लिए ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर 2017, जनवरी 2018 में आयोजित की गई थी. वहीं समान्य अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की स्थिति में, जन्म तिथि के अनुसार योग्यता क्रम तय किया जाएगा. इस परीक्षा की पद के अनुसार अनंतिम रूप से आवंटित उम्मीदवारों की सूची को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2019: CBSE बोर्ड ने लॉन्च किया Center Locator App, एग्जाम सेंटर ढूंढने में नहीं होगी दिक्कत

बता दें कि आईबीपीएस (IBPS) की ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 28 जनवरी, 2018 को आयोजित की गई थी. ऑनलाइन पंजीकरण के समय आईबीपीएस के साथ दर्ज ईमेल, पते और मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत रूप से आवंटित उम्मीदवारों को सूचित किया जा रहा है. जो उम्मीदवार IBPS SO मुख्य और साक्षात्कार परिणाम देखना चाह रहे हैं, वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर प्राप्त कर सकते हैं-

आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट: www.ibps.in पर जाएं. CWE स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स लिंक पर क्लिक करें. अगले पेज पर, "विशेषज्ञ अधिकारियों की सामान्य भर्ती प्रक्रिया VII" पर क्लिक करें. अब पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ डालें और साथ में दिए गए कैप्चा को दर्ज करें, और इसके बाद लॉगिन करें.