ICSE, ISC Result 2019 Merit List and Toppers Name: जारी हुआ रिजल्ट, 12वीं में देवांग कुमार अग्रवाल-विभा स्वामीनाथन तो 10वीं में जूही कजारिया-मनहर बंसल ने किया टॉप

12वीं में कोलकता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है. स्टूडेंट्स एसएमएस की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: ICSE, ISC Result 2019 जारी कर दिया गया है. CISCE ने 3 बजे आईसीएसई और आईएससी परीक्षा का रिजल्ट (ICSE Result 2019) जारी किया. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (ISC Result 2019) काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट (ICSE, ISC Result 2019) देख सकते है. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स examresults.net और indiaresults.com पर पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए यूआईडी नंबर सबमिट करना होगा.

12वीं में कोलकता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है तो 10वीं में जूही कजारिया और मनहर बंसल ने किया टॉप. स्टूडेंट्स एसएमएस की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं में 98.54 और 12वीं में 96.52 स्टूडेंट्स पास हुए है. यह भी पढ़े-ICSE ISC Result 2019: CISCE 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, cisce.org वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

ICSE, ISC Result 2019 ऐसे करें चेक-

पहला स्‍टेप- ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

दूसरा स्‍टेप-अब 10वीं वाले ICSE Result और 12वीं वाले ISC Result के लिंक पर क्लिक करें.

तीसरा स्टेप-अब यूआईडी नंबर और अन्य जानकारी सबमिट करें.

चौथा स्‍टेप-अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

पांचवा स्‍टेप-आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आईसीएसई, आईएससी 10वीं और 12वीं की परीक्षा विभिन्न सेंटरों पर फरवरी और मार्च के महीनें में आयोजित की गई थी. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आईसीएसई, आईएससी 10वीं और 12वीं के विभिन्न सेंटरों पर लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

Share Now

\