ICSE Board 10th 12th Result 2020: आज दोपहर तीन बजे जारी होंगे 10वीं 12वीं के नतीजे, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर ऐसे करें चेक

काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जायेंगे. यह परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. स्कूल के प्रिंसिपल अपने संबंधित स्कूल के परिणाम को प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे.

रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

ICSE Board 10th 12th Result 2020: काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जायेंगे. यह परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. दरसल विश्वभर में फैली कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र काफी पीछे चला गया है और उत्तरपुस्तिका की जांच में देरी हो गई है. देश में अनलॉक के बाद अब ICSE और ISC ने 10वीं 12वीं के नतीजे जारी करने की घोषणा की. यह नतीजे सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org चेक कर सकते हैं.

कोरोना संकट के कारण कई परीक्षाएं निर्धारित समय पर पूरी नहीं हो पाईं. कई स्कूलों में कक्षा 10वीं के दो या तीन विषय की ही परीक्षा हो पाई. तो वहीं कक्षा 12वीं के कुछ पेपरों को आगे के लिए स्थगित कर दिया. जिसके बाद में देश में महामारी की परिस्थिति को देखते हुए बढ़ते संक्रमण के कारण बची परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan RPSC RAS Mains Result 2018 Declared: आरएएस मेन्स परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित, देखें कटऑफ

स्टूडेंट्स नीचे दिए चरणों का पालन करके ICSCE बोर्ड 10th-12th का रिजल्ट देख सकते हैं

1: सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर क्लिक करें.

2: उसके बाद होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.

3: क्लिक करते ही आपके सामने दो लिंक खुलेंगे.

4: 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के छात्र अपने संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

5: अब नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी एंटर करें.

6: अब आपका रिजल्ट आपके सामनें होगा.

ICSE कक्षा 10वीं का परिणाम करियर पोर्टल पर उपलब्ध होगा और स्कूल के प्रिंसिपल अपने संबंधित स्कूल के परिणाम को प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र अपना आईसीएसई परिणाम एसएमएस के माध्यम से देख सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इस आईडी नंबर पर 09248082883 एसएमएस करें.

Share Now

\