CA Exam Postponed: ICAI ने सीए फाउंडेशन पेपर-1 की परीक्षा स्थगित की, अब 13 दिसंबर को होगा एग्जाम
सीए फाउंडेशन पेपर-1 की परीक्षा स्थगित की, अब 13 दिसंबर को होगा एग्जाम
नई दिल्ली 7 दिसंबर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)की तरफ से 8 दिसंबर हो होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन पेपर -1 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब इस पेपर की परीक्षा 13 दिसंबर को होगी.आईसीएआई की तरफ से छात्रों के लिए एक सूचना सोमवार को जारी हुआ है. परीक्षा स्थगित होने के बाद आईसीएआई की तरफ से छात्रों को सलाह दी कि CA परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट www.icai.org को नियमित रूप से विजिट करते रहें.
परीक्षा स्थगित करने को लेकर आईसीएआई द्वारा एक सूचना छात्रों के लिए जारी हुआ. जिसमें कहा गया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन पेपर -1 (Chartered Accountants Foundation Examination paper-1) की परीक्षा कल मंगलवार को दोपहर दो बजे से होने वाली थी. जिसकी परीक्षा शाम पांच बजे तक चलती. लेकिन कुछ कारणों की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह भी पढ़े: ICSI CS exams 2020: आईसीएसआई ने सीएस परीक्षा की नई डेट जारी की
सीए फाउंडेशन पेपर-1 की परीक्षा स्थगित
परीक्षा स्थगित होने के साथ ही दूसरी अहम जानकारी यह है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड्स में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा न ही नये एडमिट कार्ड (Admit Card) इश्यू होंगे. कल की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड ही स्टूडेंट्स 13 दिसंबर वाले दिन प्रयोग करेंगे.
वहीं इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी सूचना में परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि पहले टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे ठीक उसी समय पर आयोजित की जायेगी. इंस्टीट्यूट की तरफ से परीक्षा स्थगित करने के बारे में सही वजह नहीं बताई गई. लेकिन देश में कल किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इंस्टीट्यूट को भारत बंद की वजह से ही यह फैसला लेना पड़ा हैं.