ICAI CA Final Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants) आज शाम 6 बजे पुराने और नए कोर्स के फाइनल रिजल्ट घोषित कर सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपने परिणाम देख सकेंगे. ये सूचना ICAI के केंद्रीय परिषद के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने (Dheeraj Khandelwal) ट्वीट के जरिए दी. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा, "मेरे सभी सीए फाइनल स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं, जिनका रिजल्ट आज शाम 6 बजे घोषित किया जाएगा."
आईसीएआई द्वारा 7 जनवरी को जारी एक नए नोटिस में सीए फाइनल की पुरानी और नए पाठ्यक्रम परीक्षाओं के रिजल्ट 16 जनवरी की शाम या 17 जनवरी को घोषित किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए नियमित रूप से वेबसाइटों की जांच करते रहें. आईसीएआई उन उम्मीदवारों को रिजल्ट आने पर मैसेज भेजेगा, जिन्होंने एसएमएस सुविधा का रजिस्ट्रेशन कराया है.
देखें ट्वीट:
The result of CA Final of November 2019 is likely to be declared on Thursday, the 16th January, 2020 (evening) / Friday, the 17th January 2020.
Please visit https://t.co/3WrELDsv31
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) January 7, 2020
ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक:
आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
CA फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपने रोल नंबर, पिन और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, फ्यूचर के लिए प्रिंटआउट लें.
ऊपर दी गई वेबसाइट के अलावा उम्मदीवार caresults.icai.org या icai.nic.in वेबसाइट पर भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
इसके अलावा 28 दिसंबर, 2019 को आयोजित सूचना प्रणाली लेखा मूल्यांकन परीक्षा (Information Systems Audit (ISA) Assessment Test) के रिजल्ट भी गुरुवार 16 जनवरी 2020 या शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में संस्थान के कार्यालय में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर उपलब्ध होगा.