ICAI CA CPT 2019 का रिजल्ट जारी: सूर्या एम ने किया टॉप, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org पर चेक करें अपना स्कोर और मेरिट लिस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीए सीपीट) का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है. इसकी परीक्षा जून 2019 में हुई थी. उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर सीपीटी 2019 के मार्क्स चेक कर सकते हैं.
ICAI CPT Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CA CPT) का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है. इसकी परीक्षा जून 2019 में हुई थी. उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट्स Icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर CPT 2019 के मार्क्स चेक कर सकते हैं. CA CPT result 2019 के अलावा आईसीएआई ने ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स और मेरिट लिस्ट भी जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार, सूर्या एम ने 173 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है जबिक दूसरे स्थान पर 171 अंकों के साथ वासु अग्रवाल और संदीप सुहास हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 21,30 छात्रों ने CPT 2019 की परीक्षा दी थी. परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया था. इसके लिए भारत में 195 और विदेशों में 5 केंद्र बनाए गए थे.
ICAI CA CPT 2019 Merit List यहां करें चेक:
CA CPT 2019 का परिणाम ICAI की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपने सीपीटी अंक, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, जिन छात्रों ने अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर रजिस्टर किया है, वे अपने फोन पर ईमेल और एसएमएस के जरिए स्कोर प्राप्त करे पाएंगे. यह भी पढ़ें- ICAI CA-CPT May Exam 2019: icai.org पर देखें सीए-सीपीटी और फाइनल परीक्षा का पूरा शेड्यूल
ऐसे चेक करें ICAI CPT June 2019 रिजल्ट:
1. सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org और icai.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर ICAI CPT June 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने सीपीटी रोल नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
4. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
SMS के जरिए मोबाइल पर यूं पाएं अपना रिजल्ट- उम्मीदवार 58888 पर मेसेज भेजकर भी अपना परिणाम जान सकते हैं. इसके लिए आपको पहले CACPT लिखकर स्पेस देना होगा और फिर अपना रोल नंबर लिखना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका रोल नंबर 57324 है तो आप मेसेज ऐसे भेजेंगे- CACPT 57324.