IBPS Clerk Prelims Result 2018: आज आएगा रिजल्ट, ibps.in पर ऐसे करें चेक
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) आज यानि 4 जनवरी को क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी करने वाला है. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) आज यानि 4 जनवरी को क्लर्क प्रीलिम्स (Clerk Prelims) परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी करने वाला है. उम्मीदवार आईबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
आईबीपीएस ने 7,275 क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए 8, 9 दिसंबर के अलावा 15 और 16 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया था. IBPS clerk प्री-एग्ज़ाम में सफल अभ्यर्थियों को 20 जनवरी, 2019 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. पिछले साल प्री-एग्ज़ाम का परिणाम 29 दिसंबर को जारी हुआ था और मुख्य परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित हुई थी.
ऐसे देखें रिजल्ट-
सबसे पहले अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर दिए गए IBPS Clerk Prelims Result लिंक पर क्लिक करें.
अब नया पेज खुलेगा. जहां पर मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
यहां से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते है.
गौरतलब हो कि इस परीक्षा के जरिए करीब डेढ़ दर्जन बैंकों में क्लर्क के खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये परीक्षा सौ अंकों की थी जिसमें सौ प्रश्न पूछे गए थे. इस परीक्षा में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे गए थे.