नई दिल्ली: आखिरकार हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश (HPBOSE) ने गुरुवार को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक 7 मार्च से 20 मार्च तक चली 10वीं की परीक्षा में इस बार तकरीबन एक लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.
इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.39 प्रतिशत रहा, वहीँ पिछले साल लगभग 67 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. जानकारी के मुताबिक प्रदेश की लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है और टॉप तीन में सिर्फ लड़कियों ने स्थान हासिल किया है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org और hpresults.nic.in जाए
-इसके बाद Class 10 results 2018 के लिंक पर क्लिक कर उसे ओपन करें
-फिर रिजल्ट पेज खुलेगा जहाँ पर छात्र अपना रोल नंबर व नाम आदि जानकारी भरें
- सबकुछ भरने के बाद निचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखे. यही से आप अपने परीक्षा परिणामों का प्रिंट आउट भी लें सकते है
-रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में एसएमएस के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते है. इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - HP12ROLLNUMBER - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा
- गौरतलब है की छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें स्कूल में ही मिलेगी.