नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ फाइनल ईयर स्टूडेंटस् के लिए तय शेड्यूल पर ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (Open Book Exam) आयोजित करने की इजाजत दे दी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी को छात्रों को मेल पर और आधिकारिक पोर्टल पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाना होगा. यह आदेश दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा की गई याचिका पर जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की सिंगल जज बेंच ने सुनाया.
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने कहा है कि स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र ईमेल और यूनिवर्सिटी के पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें आंसरशीट अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा. जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने आदेश के बाद कहा, "मैं सभी छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय को परीक्षा आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं देती हूं." यह भी पढ़ें: New Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति में स्कूल के बच्चों को करनी होगी इंटर्नशिप.
ANI का ट्वीट
Delhi High Court allows Delhi University to conduct online open-book exams for final-year students as per schedule with certain directions including providing question paper in the mail as well as on the official portal. pic.twitter.com/ZxVhXirTaa
— ANI (@ANI) August 7, 2020
हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को निर्देश दिए हैं कि स्टूडेंट्स को एक ऑटो जेनरेटिड मेल भेजा जाए कि उन्हें आंसरशीट प्राप्त हो गई है. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई हुई.
बता दें कि पिछले काफी समय से डीयू के फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ था. कोरोना संकट के चलते कई बार यूनिवर्सिटी द्वारा तारीख तय कर स्थगित की गई थी. कोर्ट अगले 22 सितंबर को अपने निर्देशों के अनुपालन का पता लगाने के लिए मामले पर विचार करेगा."