Delhi Govt School Admission 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए आज रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Credit - ( Latestly.Com )

Delhi Govt School Admission 2024: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 के लिए दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कराना चाहते हैं.  वे डीओई के आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं .

आवेदन को लेकर पैरेंट्स को दिक्कत ना हो निदेशालय ने समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अभिभावक प्रवेश संबंधी किसी भी प्रश्न के लिए कार्य दिवस पर सुबह 7.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक नंबर 1800116888 या 10580 पर एक संपर्क कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Delhi: अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने पिछले 5 सालों में सरकारी स्कूलों में सुधार किया, लेकिन 70 सालों में अन्य दलों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिल्ली स्कूल एडमिशन 2024-25 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें.
  • एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.

Tweet:

डीओई की तरफ से दी जानकारी के अनुसारपहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगी. पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी की जानी हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होकर 15 जून 2024 तक चलेगी. तीसरे चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी.