नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच JEE & NEET की परीक्षा स्थगित करने को लेकर राजनीतिक पार्टी के नेता लगातार मोदी सरकार (Modi Government) को पर दबाव बना रही हैं. राहुल गांधी ने जहां रविवार को ट्वीट कर कहा कि आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET- JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए. वहीं राहुल गांधी के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने इस परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी (PM Modi) को लिखे पत्र में कहा जब तक कोविड-19 के हालात स्थिर नहीं हो जाती तब तक इस परीक्षा को टाल दिया जाए. क्योंकि छात्र इस बात को लेकर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में हैं कि परीक्षा में शामिल होने पर वे संक्रमण से किस तरह से बच पाएंगे. इसलिए कोरोना संकट तक इस परीक्षा को टाल दिया जाये तो छात्रों के लिए अच्छा रहेगा . यह भी पढ़े: Rahul Gandhi on NEET, JEE Exam: राहुल गांधी बोले-नीट, जेईई परीक्षा के बारे में छात्रों की बात सुने सरकार
Requesting Hon PM Sh @narendramodi Ji to postpone the date of JEE NEET exam pic.twitter.com/2Rq8f7IzUp
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) August 23, 2020
कोरोना महामारी के बीच JEE-NEET की परीक्षा को स्सथगित किए जाने को लेकर प्रियंका गांधी ने भी रविवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं। ऐसे में अगर NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं तो भारत सरकार व टेस्ट कराने वाली संस्थाओं को उस पर सही से सोच विचार करना चाहिए.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि JEE-Main की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएंगी. जिस परीक्षा को लेकर राजनीतिक पार्टिंय के नेताओं के साथ ही छात्र भी स्थगित करने की सरकार से मांग कर रहे हैं.