CMAT Admit Card 2021: सीएमएटी एडमिट कार्ड आज cmat.nta.nic.in पर होंगे जारी, ऐसी करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) आज कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2021) एडमिट कार्ड आज कभी भी जारी कर सकती है. टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार CMAT आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रतीकातमक तस्वीर (File Photo)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) आज कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2021) एडमिट कार्ड आज कभी भी जारी कर सकती है. टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. सीएमएटी 2021 परीक्षा 31 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे / 12.30 बजे तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3.00 बजे से शाम 6 / 6.30 बजे तक किया जाएगा. हाल ही में एनटीए के एक नोटिस के अनुसार, “Innovation and Entrepreneurship” नाम के एक्स्ट्रा सेक्शन के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 30 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे.

एनटीए ने एआईसीटीई (AICTE) से अनुरोध प्राप्त करने के बाद सीएमएटी 2021 परीक्षा में Innovation and Entrepreneurship नाम का एक नया सेक्शन शामिल किया है. CMAT में पांच सेक्शन शामिल होंगे: मात्रात्मक तकनीक और डेटा व्याख्या (Quantitative Techniques and Data Interpretation), लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning), भाषा की समझ (Language Comprehension), जनरल अवेयरनेस और नवाचार और उद्यमिता (General Awareness and Innovation and Entrepreneurship) (ऑप्शनल). यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Main Exam 2020 Result Declared: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर करें चेक

CMAT 2021 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

टेस्ट में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे और टेस्ट कुल 500 अकों का होगा. पेपर अंग्रेजी भाषा में होगा और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. कुल अंक में से प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक नेगेटिव मार्किंग होगी.

सीएमएटी परिणामों की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को सीएमएटी 2021 स्कोर के साथ सीएमएटी -2021 में भाग लेने वाले संस्थानों में अलग से आवेदन करना होगा. फिर प्रत्येक भाग लेने वाले संस्थान अपने संबंधित कट-ऑफ CMAT स्कोर जारी करेंगे, जो उम्मीदवार उस विशेष संस्थान में प्रवेश के लिए योग्य होगा, वो एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले पाएगा.

क्वालिफाई होने के बाद उम्मीदवार को उस विशेष संस्थान की चयन प्रक्रिया का पालन करना होगा, जिसमें ग्रुप डिस्कशन और पर्शसनल इंटरव्यू शामिल है. उम्मीदवार का अंतिम चयन फाइनल दो राउंड में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा.

Share Now

\