ICSE, ISC Result 2021 Declared: काउंसिल फॉर दे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने दसवीं (ICSE Result 2021 ) और बारहवीं (ISC Result 2021 ) कक्षा के परिणाम शनिवार दोपहर तीन बजे घोषित कर दिए. छात्र अपने रिजल्ट CISCE की अधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर या एसएमएस भेजकर जान सकते है. आईसीएसई के लिए इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 99.98% और आईएससी के लिए 99.76% है. CBSE ने 12वीं का रिजल्ट तैयार करने की समय-सीमा 25 जुलाई तक बढ़ाई; प्राइवेट छात्रों का 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगा एग्जाम
बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने बताया, “करियर्स पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के लिए तालिका रजिस्टर उपलब्ध कराया जाएगा. स्कूल प्रधानाचार्य के लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर काउंसिल के करियर्स पोर्टल पर लॉग इन कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.”
आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक:
- CISCE की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org या results.cisce.org पर जाएं
- फिर ICSE और ISC कोर्स में से किसी एक को चुनें.
- अब अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और ऑटो-जेनरेटेड कैप्चा कोड डालें
- सबमिट करते ही आपका आईएससीई रिजल्ट 2021/आईएससी रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
एसएमएस के जरिए आईसीएसई 10वीं के परिणाम की जांच कैसे करें:
ICSE<Space><Unique Id> टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें.
एसएमएस के माध्यम से आईएससी 12वीं के परिणाम की जांच कैसे करें:
ISC<Space><Unique Id> टाइप करें और इसे 09248082883 पर भेजें.
उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर के मद्देनजर दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे. पिछले वर्षों के उलट इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि विद्यार्थियों को निर्धारित पद्धति से अंक दिए गए हैं. हालांकि, गणना त्रुटियां यदि कोई हो तो उसमें सुधार के लिए विवाद समाधान प्रणाली स्थापित की जाएगी.
अराथून ने कहा “परिणाम में अंकों की गणना के संबंध में किसी विद्यार्थी को आपत्ति हो तो, वह स्कूल को लिखित आवेदन देकर कारणों के साथ अपनी आपत्ति के बारे में विस्तार से बता सकता है. स्कूलों को ऐसे सभी आवेदनों की समीक्षा करनी होगी, और केवल उसमें दिए गए तर्कों से संतुष्ट होने के बाद, ऐसे आवेदनों को अपनी टिप्पणियों के साथ बोर्ड को भेजेंगे, जो कि तर्कों और अंकों की गणना के संबंध में राय का समर्थन करते हों और समर्थन करने वाले दस्तावेज भी भेजेंगे.” उन्होंने कहा कि सीआईएससीई अनुरोध की, समर्थित दस्तावेजों और प्रधानाचार्य की टिप्पणी की समीक्षा करेगी और लिखित में अपना फैसला संबंधित स्कूल को बताएगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)