CHSE Odisha 12th result : ओडिशा 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा 12वीं साइंस रिजल्ट सोमवार 3 जून को जारी किए जाएंगे. ओडिसा बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.chseodisha.nic.in और www.orissaresults.nic.in पर नतीजे घोषित करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार सीएचएसई ओडिशा के सचिव लोप मुद्रा मोहन ने कहा कि, "कक्षा 12 विज्ञान के परिणाम दोपहर 12 बजे सोहाना भवन से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाएंगे और परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद एचएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे."
ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट ऐसे करें चेक
* ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस के रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.chseodisha.nic.in पर जाएं.
* रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
* लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें.
* अब ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस 2019 का रिजल्ट आपके सामने होगा.
* ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस 2019 रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी देख सकते है. ओडिशा 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स रिजल्ट <स्पेस> 12 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके इसे 56263 पर भेज दें. कुछ ही सेकंड्स में स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने फोन पर प्राप्त कर सकते है.
बता दें कि इस साल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं सांइस की परीक्षा में कुल 99,000 छात्र उपस्थित हुए थे, यह परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. ख़बरों के अनुसार सीएचएसई ओडिशा ने अभी तक आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए तारीख तय नहीं की है, जल्द ही इन दोनों स्ट्रीम के रिजल्ट की तारीख का भी ऐलान किया जा सकता है.