नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2018 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई हैं. खबरों की माने तो सीटेट की परीक्षा 9 दिसम्बर को कराई जाएगी. इस परीक्षा से जुड़े सभी जानकारी इसके ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर मुहैया करा दी गई है. इसकी परीक्षा देश के 92 शहरों में करवाया जाएंगा. इसकी परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप के होंगे. इस परीक्षा के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. आवेदन करने वाला किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार CTET की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर कक्षा एक से पांच के लिए आवेदन करने वालों और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा.
इस परीक्षा के लिए एक अगस्त से आवेदन शुरु हुए थे. जो आवेदन की आखिरी तारीख 27 तारीख तक थी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बारें कहा गया है कि जो आवेदक अब तक फीस नही भर पाए है. उन्हें फीस भरने को लेकर रियात देते हुए 30 अगस्त शाम साढे तीन बजे तक अपनी फीस भर सकतें हैं.
बता दें कि CBSE ने प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) के लिए योग्यता में बदवाल किया था. इस बदलाव के तहत सीबीएसई ने प्राथमिक स्तर पर आवेदन करने के लिए B.Ed डिग्रीधारियों को भी शामिल कर दिया था. इससे पहले प्राथमिक स्तर में B.Ed डिग्रीधारियों को जगह नहीं दी गई थी.
फीस से जुड़ी जानकारी
जनरल और ओबीसी
आवेदकों को पहले पेपर के लिए 700 रुपये जमा करने होंगे वही दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये भरना होगा
एसटी-एससी-पीडब्ल्यूडी
इन आवेदकों पहले पेपर के लिए 350 रुपये जमा करने होंगे तो वही दोनों पेपर के लिए 600 रुपये भरना पड़ेगा.