CBSE Class 12th Results 2018: नतीजे घोषित, cbseresults.nic.in और Cbse.nic.in पर ऐसे करें चेक
बता दें कि इस साल 28.24 लाख छात्र CBSE बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे,
नई दिल्ली: CBSE 12th Result 2018 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई कक्षा 12 वीं परिणाम 2018 या कक्षा 12 सीबीएसई परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर छात्र देख सकते हैं। छात्र 12वीं के परिणाम इन वेबसाइटों cbse.examresults.net, cbseresults.nic .in, results.gov.in पर भी देख सकते हैं.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12 वीं की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गईं थी. बता दें कि, पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई और 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे.
इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्प के जरिए भी CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर कराना होगा.
-ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
1-सबसे पहले क शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें.
2-उसके बाद 12th Result 2018 टैग पर क्लिक करें.
3-फिर अपने प्रवेश पत्र का विवरण दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
4-इसके बाद रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि इस साल 28.24 लाख छात्र CBSE बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 11.86 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे. कक्षा 12 वीं के लिए 6,90,407 पुरुष और 4,95,8 99 महिला उम्मीदवार शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
बताना चाहते है कि स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं.