नई दिल्ली: पिछले सप्ताह तक जबरदस्त हिंसा व आगजनी से जूझ रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फिलहाल पूरी तरह से शांति है। यहां सोमवार को आयोजित की गई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 98 फीसदी से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. सीबीएसई के मुताबिक, सोमवार को आयोजित की गई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. इस दौरान महज दो फीसदी विद्यार्थी ही अनुपस्थित रहे. सोमवार को सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के लिए भौतिकी (फिजिक्स) और अप्लाइड फिजिक्स और 10वीं के लिए संगीत विषय की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। हिंसा से उभरे उत्तर पूर्वी दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, "दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में 2888 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 2837 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. कुल 51 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। यानी उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब 98 फीसदी छात्र सोमवार को आयोजित 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य हुए हैं। छात्रों एवं अभिभावकों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद दिखाई दी. इस दौरान एहतियात के तौर पर पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवानों को भी परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात किया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस ने किसी भी प्रकार की भीड़ अथवा वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं दी. यह भी पढ़े: CBSE Board Exams 2020: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति बहाल होने पर अब तय समय से होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
सीबीएसई उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में फंसे छात्र-छात्राओं के लिए फिर से परीक्षाएं आयोजित कराएगा। यानी जो छात्र हिंसाग्रस्त इलाकों में फंसे होने के कारण अथवा हिंसाग्रस्त इलाकों में परीक्षा केंद्र होने के कारण पिछली परीक्षाएं नहीं दे सके, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने शहर में मौजूदा स्थिति के कारण परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों की विस्तृत जानकारी मांगी है.पिछली परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली के इन छात्रों का पूरा ब्यौरा एकत्र करने के बाद परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.