CBSE 12th Result 2020: जुड़वां बहने मानसी और मान्या का बारहवीं में आया एक जैसा रिजल्ट, मार्क्स देख आप भी रह जाएंगे दंग

उत्तर प्रदेश के नोएडा की मानसी एवं मान्या जुड़वां बहनें हैं. दोनों की शक्ल दूसरे से बिल्कुल मिलती जुलती है और अब उन्होंने सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में एक समान अंक प्रतिशत प्राप्त किये हैं. मजे की बात है कि दोनों को हर विषय में अंक भी समान मिले हैं. मानसी एवं मान्या ने 12 वीं की परीक्षा में 95.8 फीसदी अंक हासिल किये हैं.

CBSE 12th Result 2020: जुड़वां बहने मानसी और मान्या का बारहवीं में आया एक जैसा रिजल्ट, मार्क्स देख आप भी रह जाएंगे दंग
रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) की मानसी एवं मान्या जुड़वां बहनें हैं. दोनों की शक्ल दूसरे से बिल्कुल मिलती जुलती है और अब उन्होंने सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में एक समान अंक प्रतिशत प्राप्त किये हैं. मजे की बात है कि दोनों को हर विषय में अंक भी समान मिले हैं. मानसी (Mansi) एवं मान्या (Manya) ने 12 वीं की परीक्षा में 95.8 फीसदी अंक हासिल किये हैं. दोनों ने सभी विषयों में भी समान अंक हासिल किये हैं. अब दोनों ही इंजीनियरिंग करने की योजना बना रही है और जेईई परीक्षा में बैठने का इंतजार कर रही है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण यह परीक्षा सितंबर तक टल गयी है. समान आदतों वाली दोनों बहनों ने कहा कि इन परीक्षाओं में बेहतर करने के बारे में वे आश्वस्त थीं लेकिन उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी दोनों को समान अंक मिलेंगे. मानसी ने पीटीआई भाषा को बताया, 'समान रूप से दिखने के कारण हमें हर कोई याद करता है. हमारे नाम ही केवल हमें अलग बनाते हैं. हम लोग इस बात को लेकर ​आश्वस्त थे कि अच्छे अंक आयेंगे लेकिन एक समान अंक आने के बारे में कभी कल्पना भी नहीं की थी.' CBSE Results 2020: कक्षा 12वीं का परिणाम: दिल्ली का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.39 रहा, सरकारी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन

मान्या ने कहा, 'दो साल पहले मैने पढ़ा था कि समान दिखने वाली जुड़वां बहनों ने समान अंक प्राप्त किये थे. तब मैने यह सोचा कि इसमें बहुत हद तक संयोग है. अब भी विश्वास नहीं होता कि हमने एकदम बराबर अंक हासिल किये हैं.' मान्या ने बताया कि हम दोनों में हमेशा होड़ रहती है और इससे पहले हमें कभी एक समान अंक नहीं मिले.

ग्रेटर नोयेडा के आस्टर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली इन दोनों बहनो को अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर साइंस में 98-98 जबकि भौतिकी, रसायन एवं शारीरिक शिक्षा में 95-95 अंक प्राप्त हुये हैं. दोनों के जन्म के बीच केवल नौ मिनट का अंतर है और दोनों तरह तरह के खानों और बैडमिंटन की शौकीन हैं.


संबंधित खबरें

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी

UP: दहेज के लालच में क्रुरता की हदें पार! ससुराल वालों ने बहू को लगाई HIV संक्रमित इंजेक्शन

VIDEO: कैमरे के सामने कांड! आंख में मिर्ची डालकर बदमाशों ने लूटा 25 लाख का सोना और स्कूटी, वीडियो वायरल

\