CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट कल हो सकते हैं घोषित, ऐसे करें चेक

सीबीएसई रविवार (5 मई) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) रविवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. स्टूडेंट्स 5 मई को सीबीएसई की वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से अभी 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई तारीख जारी नहीं की गई है. लेकिन सीबीएसई की तरफ से ऐसे संकेत मिले हैं कि 10वीं का रिजल्ट 12वीं की तरह अचानक से घोषित किया जा सकता है. इससे पहले ऐसी खबरें आईं थी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है लेकिन बोर्ड ने सरप्राइज देते हुए दो मई को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

1. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.

2. सीबीएसई वेबसाइट्स के होमपेज पर 'Class 10 Result 2019' पर क्लिक करें.

3. अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें.

4. अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ होगा. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नहीं मिली सफलता? जानिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के बारे में

बता दें, इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा के लिए 18,27,472 छात्रों ने आवेदन किया था.

Share Now

\