CBSE 10th, 12th Board Exam 2020 Time Table Update: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट 18 मई को होगी जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार यानि आज शाम पांच बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट घोषित करने वाला था, लेकिन कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नहीं हो पाया.

सीबीएसई बोर्ड (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) शनिवार यानि आज शाम पांच बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट घोषित करने वाला था, लेकिन कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नहीं हो पाया. इस दैरान देश के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए बताया कि, 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई ने फैसला लिया था कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षा सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली के लिए आयोजित की जायेगी, पूरे देश के लिये नहीं, वहीं 12वीं की परीक्षा पुरे देशभर में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मिलेगा मौका : सीबीएसई

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पूरे देश के स्कूल, विश्वविद्यालय 16 मार्च से बंद हैं और परीक्षाएं टाल दी गई हैं. इसके बाद 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, जो 17 मई तक है.

Share Now

\