CBSE Board Exams 2020: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति बहाल होने पर अब तय समय से होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी. लेकिन दिल्ली हिंसा में पिछले दो दिन में आये शांति और सुधार को देखते हुए बोर्ड के तरफ से फैसला लिया गया है कि जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं उनके लिए परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित करवाई जाएंगी.
CBSE Board Exams 2020: उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हिंसा को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी. लेकिन दिल्ली हिंसा में पिछले दो दिन में आये शांति और सुधार को देखते हुए बोर्ड के तरफ से फैसला लिया गया है कि जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं उनके लिए परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित करवाई जाएंगी.
दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से सीबीएसई हिंसाग्रस्त उत्तरी-पूर्वी इलाके में 28 और 29 फरवरी को होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. साथ ही दिल्ली सरकार के आग्रह पर सीबीएसई ने 26-27 फरवरी को हिंसाग्रस्त इलाकों के 86 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा भी टाल दी थीं. जिसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अब 2 मार्च से ही कराने जा रही है.. यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा मामले में 18 FIR दर्ज-106 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध और समर्थन में दो गुटों में शूरू हिंसा एक भयावहरूप ले लिया था. जिसके बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस कदर हिंसा भड़की की इस आग में अब तक करीब 42 लोगों की जाने जा चुकी हैं. मरने वाले में जहां के दिल्ली पुलिस का जवान हैं वहीं एक इंटेलिजेंस ब्यूरो के हेड कॉन्स्टेबल हैं. जिस हिंसा में इन दोनों जवानों की जान गई है. वहीं बड़े पैमाने पर लोग घायल हैं. घायल लोगों में दिल्ली पुलिस के डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं.