CBSE 10th-12th Exam Datesheet 2020: सीबीएसई सोमवार को जारी करेगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख आज (16 मई) नहीं जारी की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इस बात की जानकारी दी है.

एग्जाम हॉल (Photo Credit-Pixabay)

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड  (CBSE) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं की तारीख आज (16 मई) नहीं जारी की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है. जी वजह से आज शाम 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार यानि 18 मई को की जाएगी.

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक नई डेटशीट शनिवार शाम 5 बजे जारी करने वाली थी. लेकिन अब यह सोमवार तक के लिए टाल दी गई है. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच ली जाएंगी. ऐसे में सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और 12वीं एवं 10वीं कक्षा की कौन सी बोर्ड परीक्षा कब होंगी समेत हर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. Fact Check: CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2020 का फेक टाइम टेबल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की केवल शेष रह गई परीक्षाएं करवाई जाएंगी. छात्र जिन परीक्षाओं को पहले दे चुके हैं उन्हें दोबारा नहीं लिया जाएगा. सीबीएसई के मुताबिक दसवीं के बोर्ड की यह परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए ली जाएंगी. दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी से शुरू हुई हिंसा के कारण छात्र परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे. जबकि पूरे देशभर में बारहवीं के छात्रों के लिए 23 अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

Share Now

\