BSSC CGL 4 Notification 2025 Out: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL 4) के लिए नोटिफिकेशन 5 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1481 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों में असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑडिटर और कोऑपरेटिव सोसाइटी में ऑडिटर जैसे पद शामिल हैं.
ये भी पढें: MPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, यहां निकली बड़ी भर्ती, सैलरी 1.32 लाख रुपये
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी गई हैं, जिनका विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है.
उम्र सीमा क्या है?
1 अगस्त 2025 के अनुसार, सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष रखी गई है. वहीं महिला उम्मीदवारों, OBC, BC, SC और ST वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
फॉर्म फीस कितनी है?
सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) उम्मीदवारों को ₹540 देने होंगे. बिहार की महिलाएं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवार और दिव्यांगजन के लिए फीस सिर्फ ₹135 रखी गई है. बिहार के बाहर के सभी उम्मीदवारों (लिंग या वर्ग कोई भी हो) के लिए भी फीस ₹540 है.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
अगर आवेदन की संख्या 40,000 से अधिक होती है, तो पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) कराई जाएगी. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित, और मानसिक क्षमता से जुड़े सवाल होंगे.
अगर परीक्षा एक से ज्यादा शिफ्ट में होती है, तो रिजल्ट के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) में बुलाया जाएगा, जिसकी संख्या कुल वैकेंसी से 5 गुना तक हो सकती है. मुख्य परीक्षा के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी होगा.
कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले BSSC की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. New Registration करें और लॉग इन करें.
3. फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
4. फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
5. भविष्य के लिए एप्लिकेशन का प्रिंटआउट जरूर रखें.
महत्वपूर्ण सलाह
आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी तरह की गलती न हो.













QuickLY