BPSC 70th Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा आज यानी 13 दिसंबर को होने जा रही है. आयोग ने परीक्षा के लिए 912 केंद्र बनाए हैं. जिन केंद्र पर 4.80 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा से पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है.
वहीं परीक्षा से पहले बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई (BPSC Chairman Parmar Ravi Manubhai) ने जानकरी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर को 70वीं परीक्षा है. निर्धारित तिथि, निर्धारित समय और निर्धारित स्थान पर परीक्षा होगी.उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे 13 दिसंबर को एडमिट कार्ड के अनुसार जो परीक्षा केंद्र मिले हैं, उस केंद्र पर उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दें. यह भी पढ़े: CSBC Bihar Police Result Direct Link: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, csbc.bihar.gov.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
4 लाख 83 हजार हैं अभ्यर्थी
बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा, "परीक्षा में 4 लाख 83 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी सीरियस स्टूडेंट हैं. वह कई महीने, सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आयोग ने पूरी व्यवस्था की है कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से तथा कदाचार मुक्त हो. अगर कोई भी कदाचार करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
परीक्षा केन्द्रों पर 30,000 से ज्यादा कैमरे लगे:
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर जैमर लगे हुए हैं. 30,000 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक छात्र का बायोमीट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा. आयोग पूरी तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है.